PICS: महाकुंभ में साधु के श्रृंगार

देखिए...महाकुंभ में साधु के श्रृंगार

कुंभ मेला लोगों को लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है. प्रयाग इलाहाबाद में गंगा के किनारे 144 वर्ष के बाद महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है. कुंभ का मेला प्रत्येक 12 वर्ष में आता है. इस तरह प्रत्येक 12 कुंभ पूरा होने के उपरांत एक महाकुंभ का आयोजन होता है जो 144 वर्ष के बाद आता है और वो प्रयाग में ही संपन्न होता है. इस वर्ष कुभ मेले का आयोजन 14 जनवरी से हो रहा है. साधु-संतों का यहां पहुंचना शुरू हो गया. साधु-संत जत्थों में यहां पहुंच रहे हैं. धर्मनगरी इलाहाबाद में हर रोज धार्मिक जुलूस निकाले जा रहे हैं. इनके लिए जगह-जगह कैम्प लगाएं गये हैं. कुंभ के विषय में मान्यता है कि इसकी शुरूआत आदि शंकराचार्य ने की थी. कुंभ का तात्पर्य यह था कि साधु-संत एवं ज्ञानीजन एक स्थान पर एकत्रित होकर धर्म-कर्म एवं विज्ञान पर अपने विचार स्पष्ट करें. कुंभ मेले का आयोजन उन स्थानों पर किया गया जहां ज्ञान के साथ ही साथ ईश्वरीय कृपा का भी लाभ मिल सके.

 
 
Don't Miss